लोकल इंदौर 5 जनवरी इंदौर पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है जो सामान खरीद कर फर्जी पेटीएम से फर्जी पेमेंट की रसीद दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करती थी आरोपी महिला ने 4 वारदात भी खोल कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती पढ़ी लिखी है और मौसी के पास एमओजी लाइन में रहती है।। उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर पुलिस ने घर पर छापा मारकर पकड़ लिया। जब पुलिस ने घर पर छापा मारा तो आरोपित युवती की मौसी ने पुलिसवालों से विवाद किया और कहा बेटी से गलती हो गई। वह दुकानदारों को पैसे लौटा देगी। गिरफ्तारी का विरोध भी किया लेकिन महिला पुलिस की मदद से उसे थाने लेकर आ गए।
अपोलो टॉवर और रणजीत हनुमान रोड़ पर की ठगी
युवती ने अपोलो टॉवर के दुकानदारों और रणजीत हनुमान रोड़ पर ठगी करना स्वीकार लिया है। उसने यह भी बताया कि वह फर्जी पेटीएम स्कूप एप के माध्यम से ठगी करती थी। दुकान पर सामान खरीदने के बहाने जाती और हजारों का सामान खरीद लेती थी। पेमेंट के लिए पेटीएम से पेमेंट करने का बोलती थी। जैसे ही दुकानदार पेटीएम से लिए नंबर देता फेक एप से उसे स्कैन कर पेटीएम का मैसेज बता देती थी।