लोकल इंदौर २३ अक्टूबर . आगामी 14 नवंबर से 18 नवंबर तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान स्वच्छता के साथ ही प्लास्टिक फ्री शहर का संदेश दिया जाएगा।
इस मैच की तैयारियों के लिए बुधवार को जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अधिकारियों की बैठक हुई।बैठक में टेस्ट मैच की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में भीड़ और यातायात प्रबंधन सहित मैच की तैयारियों को लेकर कई निर्णय लिए गए।भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से तीन टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला टेस्ट (14-18 नवंबर) इंदौर और दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर) कोलकाता में खेला जाएगा।