लोकलइंदौर 28 अक्टूबर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट दीपावली पर्व के दूसरे दिन आज सोमवार को इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल पहुंचे और मरीजों के साथ ही उनके परिजनों मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर परउन्होंने मरीजों से इलाज को लेकर जानकारी भी ली और किसी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क करने को भी कहा।
दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि अस्पताल के मरीज और परिजन उनका परिवार है। इसलिए वह दीपावली मनाने अपने परिवार के बीच अस्पताल पहुंचे हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और अस्पताल में मौजूद स्टॉफ व भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को मिठाई खिलाई। इस दौरान मंत्री सिलावट ने मरीजों के हाल जाने व अस्पताल का भी जायजा लिया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर मिलावट खोरी ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में यदि खाद्य सामग्री में मिलावट नहीं होगी तो कोई बीमार नहीं होगा। मंत्री बोले कि सीएम कमलनाथ और उनकी सरकार प्रदेश की जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध सरकार है।