लोकल इन्दौर19 जनवरी। इंदौर के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने सांसद शंकर लालवानी सेे मिल कर इंदौर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की मांंग की।
इंदौर के लगभग 30 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने आज सांसद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन देकर माँग की किइंदौर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जाय।साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों नियुक्ति सम्बन्धी ज्ञापन सांसद शंकर लालवानी जी को सौंपा। ज्ञापन में इस बात पर भी रोष जताया गया कि
कोरोना काल में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति सर्वे करने हेतु, काढ़ा बाँटने हेतु एवं अन्य कार्यो हेतु की गई थी, लेकिन बाद में निकाल दिया गया जो कि पूरी तरह अनुचित है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. ए.के. द्विवेदी एवं डॉ बालाराम गुप्ता,डॉ नीतेश महेश्वरी.और डॉ दिनेश पालीवाल प्रमुख थे
कुछ मांगें
#प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों पर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।
#प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा आयुष वेलनेस सेन्टर बनाए जायें और उन पर होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए।
#प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षा के स्तर को उन्नत (बेहतर) किया जाए, होम्योपैथिक छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़ा जाये