लोकल इंदौर 22 ननवम्बर।इंदौर नगर निगम द्वारा गुंडों के अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई के तारतम्य में सोमवार को नगर निगम के रिमूवल टीम ने रावजी बाजार क्षेत्र के गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण को सिर्फ आधे घंटे में ढहा दिया।
इंदौर में 26/2 साउथ हरसिद्धि पर गुंड रवि काला का लकड़ी व पतरे का मकान बना हुआ था। इसमें उसके परिवार के कुछ लोग रहते थे।
नगर निगम प्रशासन ने पुलिस की मदद से रविवार रात को ही मकान को खाली करवा लिया गया था। निगम की रिमूवल टीम सोमवार सुबह नौ बजे अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची। मौके पर निगम की रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल, तहसीलदार सुदीप मीणा व भवन अधिकारी पीआर आरोलिया मौजूद थे। रिमूवल टीम के 40 कर्मचारी और एक जेसीबी ने आधे घंटे में गुंडे के अवैध मकान को तोड़ दिया।