लोकल इंदौर १२ फरवरी . आई सी सी क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१५ में भारत की स्थिति पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले मैच पर ही निर्भर करेगी . क्योंकि भारतीय टीम समस्या ग्रस्त है .ये कहना है प्रसिध्द कमेतेतर और लेखक डॉ सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी का . उनके अनुसार भारत की १५ फरवरी को अपने ग्रुप में होने वाली पाकिस्तान से भिडंत ही उसके आगे का सफर तय करेगी . लोकल इंदौर से विशेष चर्चा में उन्होंने साफ़ कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाज इस समय फीट नही है .बेट्समैन फ़ार्म में नही है .साथ ही मुकाबले दक्षिण अफ्रिका और पाकिस्तान जैसी टीमे है .
युवराज सिह के बारे उन्होंने कहा -युवराज के साथ उनकी सहानुभूति जरुर है मगर युवराज अभी पहले वाले युवराज की तुलना में २५ प्रतिशत भी फ़ार्म में नही है .पाकिस्था के साथ पहला ही मैच हमारी दिशा तय करेगा , वैसे भी पाकिस्थान के साथ का मैच मनोवैज्ञानिक रूप से ज्यादा खेला जाता है , उनके अनुसार विज्ञापन से ज्यदा जरुरी है मैदान का परफार्मेंस .