IDA के अधिकारी की 35 लाख की संपत्ती राजसात के आदेश
लोकल इंदौर 8 अगस्त . प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारिओं की छापे में उजागर अवैध सपंत्ती को जप्त करने के इंदौर में आज दूसरा आदेश इंदौर की विशेष न्यायालय ने शुक्रवार को दिया .
इंदौर विकास प्राधिकरण के तत्कालिन संपदा अधिकारी बाबूलाल गोठवाल है की लगभग 35 लाख की संम्पत्ती को राजसात करने के आदेश दिए गए है .गोठवाल के यहां लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ती के मामले में साल 2009 में छापा मार कर 57 लाख की अवैध सपंत्ती का खुलासा किया था.इसमें से गोठवाल की 35 लाख 35 हजार 68 रुपए की सम्पत्ती का हिसाब नही दे पाए जिसे अदालत ने एक माह में राजसात करने के आदेश दिए ह