लोकल इंदौर 11 जून।भारत सरकार के मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क में भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएम ) को इस वर्ष 7वीं रैंक प्राप्त हुई है ।आईआईएम इंदौर केे निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय के अनुसार आईआईएम इंदौर इस वर्ष संस्थान को ट्रिपल क्राउन भी मिला है।