लोकल इंदौर 4 दिसम्बर। इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही गुंडा विरोधी मुहिम के तहत आह खजराना इलाके में हिस्ट्रीशीटर मुश्ताक शेख का मकान जमीदोज किया गया इस अवसर पर महिलाओं नेेेे विरोध जताया लेकिन अधिकारियोंं ने उनकी एक ना सुनी।
प्रशासन और पुलिस का एंटी माफिया अभियान में शुक्रवार कोखजराना के हिस्ट्रीशीटर मुश्ताक शेख के मकान को तोड़ने निगम अधिकारी शुक्रवार दल-बल के साथ पहुंचे ।और अवैध निर्माण को जमींदोज किया। यहां पर परिजनों ने विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने एक नहीं चलने दी।
निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह खजराना क्षेत्र में गुंडे मुश्ताक की एक मल्टी के अवैध हिस्से को ढहाया गया। इसे परमिशन लेकर खड़ा किया गया, लेकिन जो परमिशन ली गई, उसके विपरीत काम करवाया गया। यह मल्टी गुंडे मुश्ताक की है, लेकिन परमिशन इसने इस्लाम के नाम पर ले रखी है। मुश्ताक ने अपने परिजनों के नाम पर पूरा खेल रचा था। यहां पर तीन पोकलेन मशीन की मदद से पौने 200 निगमकर्मी और पुलिस जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।