लोकल इंदौर 2 अप्रैल । टाट पट्टी बाखल में बुधवार को जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम और पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ हुई घटना पर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोगों को ऐसा करने में डर लगेगा। इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमनें पांच कंपनियों का बल मांगा है,जो शाम तक आ जाएगा। हमारे लोग 18 घंटे काम कर रहे है उनके साथ ऐसी घटनाएं निदंनिय है। क्षमा योग्य नहीं है। हम यह जनता के लिए ही तो कर रहे है।