लोकल इंदौर २४ जनवरी.इंदौर के प्रसिध्द खजराना गणेश मंदिर पर इस बार तिल चतुर्थी महोत्सव रविवार 31 जनवरी से मंगलवार 2 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण से भगवान का श्रृंगार भी होगा। इस दौरान सिद्धि विनायक भक्त मंडल की ओर से तिल-गुड़ के 51 हजार लड्डुओं का महाभोग भी गणेशजी को समर्पित किया जाएगा। भक्तों में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल करेंगी। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि भी गणेशजी की पूजा-अर्चना में शामिल होंगे।
क्या आपने ये पढ़ा :
INDORE POLITICS : इंदौर को क्या इसलिए चाहिए था लालवानी जैसा नेता!http://bit.ly/3peEk3J
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं सुनील पाटीदार ने बताया कि मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंगलाचरण के बीच भक्तों की ओर से लड्डुओं का भोग समर्पित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान गणेश अथर्वशीर्ष के अखंड पाठ भी होंगे।