लोकल लोकल इंदौर 12 जनवरी। इंदौर में आज तड़के आयकर विभाग ने कई स्थानों पर सर्च की कार्यवाही की ।
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही इंदौर के टेलीफोन नगर सहित शहर में अनेक स्थानों पर की है नए साल में यह आयकर विभाग की पहली कार्यवाही है ।
कार्रवाई की शुरुआत टेलीफोन नगर में बिल्डर अनिल धाकड़ के घर पर की गई। इसके साथ ही विभाग की टीम के द्वारा मल्हारगंज में कारोबारी गोपाल गोयल तो महेश नगर में राकेश पोरवाल, बड़ा गणपति पर दाल मिल मालिक जगदीश गर्ग के ठिकाने और घरों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। इस टीम के द्वारा सुबह जल्दी जाकर कार्रवाई को शुरू किया गया। यह कार्रवाई अभी प्रारंभिक दौर में ही चल रही है लेकिन शुरुआत में ही इस करोड़ों रुपए की अघोषित आय सामने आने के संकेत मिल रहे हैं।विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है ।