
जेआरजी ग्रुप के संचालक और भागीदार, घनश्याम गोयल, तिलक गोयल, रोशन पोरवाल, अनिल धाकड़ व अन्य सहयोगी आयकर के छापे की जद में हैं। विभाग की टीमें संचालकों के घर और दफ्तरों पर जांच में जुटी है। जांच के दौरान 12 लॉकरों से नकद राशि बरामद हुई। हिसाब नहीं मिलने पर एक करोड़ 9 लाख रुपये विभाग ने जब्त कर लिए हैं। विभाग को समूह द्वारा दिल्ली की फर्मों और कंपनियों से लेन-देन के दस्तावेज मिले थे। फर्मों की जांच के लिए दो टीमें दिल्ली भी भेजी गई थी। दिल्ली के पते पर रजिस्टर फर्म और कंपनियां बोगस पाई गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कालेधन को सफेद करने और एंट्री घुमाने के लिए ही इन कंपनियों को कागज पर खड़ा किया गया। रजिस्ट्रेशन में दिखाए गए कंपनियों के पते भी फर्जी निकले।