लोकल इंदौर 7 जनवरी। इंदौर में आगामी माह 19 से 21 फरवरी तक भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि मूर्धन्य संपादक स्व.माणिकचंद वाजपेई,{मामा जी }राजेंद्र माथुर, राहुल बारपुते , प्रभाष जोशी और शरद जोशी की स्मृति में तीन दिवसीय आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब, कार्टून एवं फोटोग्राफी को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कल बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इंदौर यात्रा के दौरान इस पत्रकारिता महोत्सव के लोगो विमोचन भी किया। इस अवसर पर विभिन्न पत्रकार मौजूद थे अंत में आभार माना वरिष्ठ फोटोग्राफर अजय भट्ट ने।