Indore:इंदौर में तीन माह में 888 ड्रायविंग लायसेंस निरस्त

लोकल इंदौर 18 अप्रैल, ।इंदौर में इस साल पहले तीन माह में 888 ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन और निरस्तीकरण करने की कार्यवाही की गई।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर द्वारा बताया गया है कि एक जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक जिले में विभिन्न अपराधों के अंतर्गत 888 ड्रायविंग लायसेंस की निलंबन/निरस्तीकरण की कार्रवाई संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि 579 दो पहियां वाहन चालकों, 300 चार पहियां वाहन चालकों एवं 9 अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध उक्त कार्रवाई की गई है। इसमें ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करना, ओवर स्पीडिंग, गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करना आदि अपराधों के अंतर्गत ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किये गये हैं।
BJP विधायक रमेश मैंदौला ने फोड़ा ट्विटर बम-कांग्रेस को ठेके पर दे रहे हैं राहुल उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड़ सेफ्टी कमेटी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई है।