लोकल इंदौर १५ सितम्बर। इंदौर में सोमवार को जांचे गए 2959 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में से 386 मरीज पॉजिटिव आए हैं। एक ही दिन में अब तक के मिले मरीजों में यह संख्या सबसे अधिक है। इस तरह सोमवार को संक्रमण की दर 13 फीसद रही। 4 मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 467 हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार अब तक 2लाख 55 हजार 754 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 17,547 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।