लोकल इंदौर 11अप्रैल .इंदौर के देवी अहिल्यबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री अब आइपीएल का लुत्फ भी ले सकेंगे। प्रबंधन ने यात्रियों के लिए इस इंतजाम कर दिया है। बडी स्क्रीन पर यात्री इसे देख सकेंगे।
प्रबंधन ने बताया कि हम लोग लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत रहते हैं। शुक्रवार से शुरू हुए आइपीएल को लेकर इसकी मांग आ रही थी। इसलिए हमने यह सुविधा दी है। रोजाना शाम को हमारी सभी स्क्रीन पर इसका प्रसारण करेंगे। गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नए प्रयोग किए जाते रहे हैं। यहां पर बच्चों के लिए कल्पना की उड़ान जैसी दीवार भी बनाई गई है। जिसमें बच्चे अपनी कलाकृति उकेर सकते हैं। इसके अलावा यह प्रदेश का पहला प्लास्टिक फ्री एयरपोर्ट भी है। वहीं देश में पहली बार यहां पर 65 रुपये में भोजन थाली की व्यवस्था भी की गई थी।