लोकल इंदौर 19 फरवरी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भोपाल ने दिव्यांगजनों के
लिए बाधारहित वातावरण बनाने वाली संस्थाओं की श्रेणी में वर्ष 2018 के अवार्ड घोषित किए हैं।
इसमें इंदौर ने फिर बाजी मारते हुए पहला अवार्ड हासिल कर लिया है।यह अवार्ड कमिश्रर आशिषसिंहको दिया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि दिव्यांगजनों की बेहतर
सुविधादेने के लिए निगमने हरसंभव प्रयास किए हैं, अब इस अवार्ड के बाद से हमारी निम्मेदारी और बढ़ गई है । निगम की टीम इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी।
गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर पी. नरहरि ने जिले भर में बैरियर फ्री वातावरण के लिए अभियान चलाया था तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ और वर्तमान निगमायुक्त आशिषसिंह ने उस दौरान भी अन्य जिलों की तुलना उल्कृष्ट कार्यं किया था।