लोकल इंदौर १० मार्च . आप यदि बैंक से कोई कामकाज करना चाहते है तो शुक्रवार काे उसे कर लिजिए । गुरुवार काे महाशिवरात्रि के कारण बैंक बंद रहेंगे और फिर शनिवार से 4 दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। इन चार दिनाें में से 13 मार्च काे दूसरे शनिवार और 14 काे रविवार की छुट्टी रहेगी। 15-16 मार्च काे राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बैंकों के निजीकरण के विराेध में बैंकिंग उद्याेग के 10 लाख अधिकारी- कर्मचारी जाे सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र एवं विदेशी क्षेत्र में बैंकाें में कार्यरत हैं, सभी हड़ताल पर रहेंगे।17 काे जनरल इंश्याेरेंस, 18 काे एलआईसी में भी हड़ताल रहेगी।