Indore : इंदौर में BJP फ्री दिखायेगी फिल्म “The Kashmir Files “

लोकल इंदौर l इंदौर में भाजपा द्वारा कल सुबह कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ free में  दिखायेगी l इसके लिए भाजपा के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने लोगों को आमन्त्रित किया है l

जानकारी के अनुसार फिल्म का  विशेष शो, कल दिनांक 11 मार्च सुबह 10 बजे सेंट्रल मॉल स्थित आइनॉक्स थिएटर में आयोजित किया जा रहा है l इसके पहले  सुबह 9.30 पर रीगल चौराहा पर दर्शकों  का कत्रीकरण होगा ।

Indore : जीत की खुशी :इंदौर में भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया

इसके लिए  पूरा थियेटर बुक कर लिया है। सोशल मीडिया पर जारी सुचना के अनुसार  दर्आशकों से  उपस्थिति का आग्रह किया गया  है। यदि पधारना संभव है तो पूर्व सूचना दे ताकि टिकट आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

देखे वीडियो :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×