लोकल इंदौर l देश में लगातार पांच वर्षों तक देश में स्वच्छता का ख़िताब जीत रहा हमारा इंदौर शहर शायद छठवीं बार ये मुकान हांसिल न कर पाए l
आज गणतंत्निर दिवस समारोह में नगर निगम प्रशासक पवन शर्मा ने आआशंका जाहिर की l उन्बाहोंने कहाकि स्वच्छता सर्वेक्षण के छठवें चरण में इंदौर शहर प्रतिभागी शहरों की सूची में शामिल होगा यह फिलहाल तय नही…संभव है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अन्य शहरों को प्रमोट करने के लिए इंदौर को आइकॉनिक सिटी घोषित कर स्पर्धा से अलग रखा जाएl देखे वीडियो :
Indore :CM शिवराजसिंह ने इंदौर में किया ध्वजारोहण : ली सलामी