लोकल इंदौर l इंदौर म के प्राणी संग्रहालय में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब शेरोन के बाड़े में भारी अहल्क्द्मी के साथ सारे शेर एक साथ दौड़ने लगे l शेर एक सियार के पीछे दौड़ रहे थे जो उनके बाड़े में घुस आया था l सियार भी चतुर निकला और वह अपनी जन बचाने के लिए शेरोन को छकाता रहाl
इंदौर के चिड़िया घर मर आज शेर के बाड़े में एक सियार घुस गया l जैसे ही शेरोन को इसकी गंध मिली शेर के कुनबे ने सियार पर अटैक शुरू कर दिया l लेकिन चतुर सियार अपनी चपलता से शेरो को छकाता रहा एक बार तो शेरनी शिवानी व सियार में हुई जमकर पकड़ा-पकड़ी भी हुई मगर शेरनी भी सियार का शिकार नहीं कर पाई l
बाद में पानी की टंकी में बने पाइप में घुसकर सियार ने अपनी जानबचाई l सियार को रेस्क्यू करने के लिए ऑपेरशन जारी है l