लोकल इंदौर 23 नवंबर। इंदौर में लगातार दूसरे दिन एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार को जहां सर्वाधिक 546 कोरोना संक्रमित पाए गए थे वहीं रविवार को यह संख्या 586 पर पहुंच गई रविवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक 472692 लोगों की जांच की जा चुकी है इनमें से 38247 पजिटिव पाए गए हैं ,जबकि 34424 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। लेकिन इस दौरान 735 मरीजों की मौत भी हुई है।