लोकल इंदौर 22 दिसम्बर। इंदौर में ₹5 लाख रुपयों के काजू चोरी होने का मामला सामने आया है।पुलिस मन मामले की शिकायत दर्ज कर काजू चोर की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। पुलिस में खातीवाला टैंक निवासी विनोद मोतियानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उद्योग नगर स्थित उसके मसाला कारखाने से 3 क्विंटल काजू और 2 क्विंटल बादाम कोई चुरा ले गया। जी की कीमत 5 लाख रु बताई गई है।
Indore:इंदौर रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा:मॉल भी होगा
गोदाम के आस-पास कैमरे लगे हैं, पुलिस उसमें आरोपितों के फुटेज तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।