लोकल इंदौर 20 मार्च।इंदौर में एक नया मल्टीप्लेक्स इंदौर में राऊ सर्कल के पास मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फनडोर मॉल में शुरू किया गया है।
यह नया मल्टीप्लेक्स इंदौर में राऊ सर्कल के पास मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फनडोर मॉल में शुरू किया गया है। शुरुआती आमंत्रण दर पर टिकिट मात्र 99 रुपया रखा गया है।
कार्निवाल सिनेमा ने शहर के दर्शकों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए अपना यह तीसरा मल्टीप्लेक्स खोला है।