लोकल इंदौर २ फरवरी। बीते शुक्रवार को नगर निगम की गाड़ी में बेसहारा बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़े जाने के मामले में मंगलवार को कांग्रेसियों ने रैली निकाली और संभागायुक्त कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी श्रवण कुमार भी बनकर आए। बुजुर्गों के पोस्टर को टोकनी में रखकर उसे कंधे पर टांगकर विरोध किया। इस दौरान कांतीलाल भूरिया भी मुजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को ले अब कांग्रेस हमलावर हो कर सड़क पर आ रही है। कल भी विधायक संजय शुक्ला ने नगर निगम कार्यालय का घेरावकर उनकी विधानसभा के गायब बुजुर्ग को ढूंढने की मांग की थी , वही जीतू पटवारी ने इस मामले में इंदौर के कलेक्टर और निगम आयुक्त पर कार्यवाही करने की मांग की थी।