लोकल इंदौर १ फरवरी , इंदौर में बेसहारा बुजुर्गो को शहर से बाहर ले जाने के वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद आज कांग्रेस ने तीखे तेवरदिखाये एक और कांग्रेस के विधायक और प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने मामले को ले कर इंदौर निगमायुक्त ,जिला कलेक्टर की निलम्बित करने की मांग करते हुए कल कांग्रेस कल आन्दोलन करने की घोषणा की ।
ये भी पढ़े :INDORE Crime :कांग्रेस ने की इंदौर कलेक्टर और निगमायुक्त के निलम्बन की मांग http://bit.ly/3oGGVSO
वहीं दूसरी और आज शाम विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, शेख अलीम सहित अनेक कार्यकर्ताओं नगर निगम पहुंचे। इसके बाद वे वहां धरने पर बैठ गए। विधायक शुक्ला का कहना था की उनकी विधान सभा क्षेत्र का भी की एक बुजुर्ग उसी दिन से गायब है उन्हें ब्रह्मबाग निवासी प्रदीप पवार के गायब होने की जानकारी परिजन ने दी, पता नहीं चल सका। कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताते हुए निगम के खिलाफ हंगामा करते हुए नारेबाजी की। मामले को सुलझाने अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं से मिले। विधायक शुक्ला ने तीन दिन में बुजुर्ग को तलाशने की बात कही। कांग्रेसियो का कहना था कि निगम अधिकारियों के खिलाफ वे न्यायालय का भी सहारा लेंगे।