लोकल इंदौर २३ मार्च . इंदौर में मास्क गले में मास्क लटका कर घूमने वाले या बिना मास्क के घूमने वालों से स्पॉट फाईन बढा दिया गया है , इंदौर के जिला कलेक्टर ने इस बाबद जानकारी दी .शहर में अब बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर 400 रुपए तक कि चालानी कार्रवाई की जाएगी साथ ही ऐसे लोगों की फोटो भी खींची जाएगी।