लोकल इंदौर 8 अप्रैल। इंदौर के विधायक और कांग्रेस की ओर से मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला आज इंदौर जिला कलेक्टर के पास एक ब्लैंक चेक लेकर पहुंचे और 5000 रेमड़ेशिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की ।
दरसल कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात करने पहुंचा ।प्रतिनिधि मंडल में पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक जीतू पटवारी ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला ,विशाल पटेल ,पूर्व विधायक अश्वविन जोशी के साथ अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद थे। विधायक शुक्ला ने कोरोनावायरस के संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के उपचार में सहायक रेमेडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की ।