लोकल इंदौर 25 मार्च।इंदौर में हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।मंगलवार को 477 मरीज मिलने के बाद बुधवार को 584 नए संक्रमित मिले, जबकि दो लोगों की मौत हुई। यह अब तक का कोरोना संक्रमितों का तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 22नवंबर 2020 को 586 और 1 दिसंबर
2020 को 595 मरीज एक दिन में सामने आए थे।
ये भी पढ़े: Indore Corona: इंदौर में लॉकडाउन नहीं लेगेगा :सख्ती और होगी – बोले कलेक्टर देखे वीडियो https://bit.ly/2P5LtpY
बुधवार जारी बुलेटिन के मुताबिक, कुल 4519 संदिग्धों की जांच की गई। संदिग्धों में हर सातवां मामला संक्रमित मिला। इसके चलते संक्रमणदर 13 फीसद के करीब पहुंच गई। अब तक 9 लाख 4 हजार 178 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 65 हजार 957 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अब तक करोना से 949 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।