लोकल इंदौर 5 अप्रैल . इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातर सेगति पकड़ रहा है . हर दिन ७०० से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है .कल रविवार को 788 से संक्रमित पाए गए।इस दिन 5657 सैंपलों के की जांच की गई ।इसके पहले शनिवार को एयर 737 संक्रमित मिल चुके हैं। अब तक 9 लाख 50 हजार 669 सैंपलों की जांच की आने जा चुकी है।रविवार को तीन की मौत हुई।