लोकल इंदौर 7अप्रैल। इंदौर शहर में मंगलवार को 866 मरीज पाजिटिव आए। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों का सबसे अधिक आंकड़ा है। संक्रमण से चार व्यक्तियों की मौत हुई।
कलेक्टर मनीष सिंह ने सात दिन के लिए विजय नगर, सुदामा नगर,सुखलिया, नंदा नगर, खजराना, राजेंद्र नगर, स्कीम नं.78 और महालक्ष्मी नगर को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। यहां आवागमन सीमित रहेगा एवं चिकित्सकीय तथा आपातकालीन आवाजाही जारी रहेगी।