लोकल इंदौर 4अप्रैल । इंदौर में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीजो के मिलने का एक नया रिकार्ड बना .शनिवार को शहर में 4727 सैपलों की जांच की गई जिसमें 737 नए संक्रमित मिले. इंदौर में पिछले 10 दिन में 6479 संक्रमित मिल चुके है।
ये भी पढ़े *Indore Mask : ये तस्वीर “इंदौर” के लिए ही है…आप भी देखें और दूसरों को भी दिखाएँ…*
संक्रमण दर 15.5 प्रतिशत रही। देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक 9 लाख 45 हजार 12 सैपलों की जाच की जा चुकी है। इनमें से 72 हजार 436 पाजिटिव मिले है। शनिवार को दो मरीजों की मौत हुई। अब तक 971 की मौत हो चुकी है।