लोकल इंदौर ७ मार्च . बीते 24 घंटे मेंइंदौर में कोरोना के 173 और मरीज मिलने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके बाद से नाइट कर्फ्यू लगाने की अटकलें तेज हो गई हैं।
उधर दूसरी ओर छह लोगों में यूके के वायरस स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को महात्मा गांधी चिकित्सा (एमजीएम ) कालेज द्वारा संक्रमित मरीजों के अलग-अलग श्रेणी के 99 सैम्पल दिल्ली स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।
दुबई में निगेटिव थी, इंदौर आई, पांच दिन में फेफड़े हुए 90 फीसद संक्रमित
हाल ही में अरबिंदो अस्पताल में दुबई से आई एक महिला को भर्ती किया गया जो यात्रा के दौरान तो निगेटिव थी लेकिन जब इंदौर आई तो संक्रमित पाई गई। मात्र 5 दिन में ही उसके फेफड़े 90 प्रतिशत संक्रमित पाए गए। अरबिंदो अस्पताल के चिकित्सक डा. रवि डोसी के अनुसार महिला गर्भवती थी और उसकी प्रसूति इंदौर में हुई।