इंदौर २९ मार्च । इंदौर में शहर कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को लगातार चौथे दिन
शहर में 609 से ज्यादा संक्रमित मिले।इसके पहले गुरुवार को शहर में 612, शुक्रवार को 619 और शनिवार को 603 संक्रमित मिल चुके हैं।पिछले चार दिन में शहर में 2,443 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
रविवार को 3620 सैंपलों की जांच हुई और कोरोना के 609 नए मरीज मिले। संक्रमण दर 16.8 फीसद रही।
इसके पहले गुरुवार को शहर में 612, शुक्रवार को 619 और शनिवार को 603 संक्रमित मिल चुके हैं। एक तरफ
संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है दूसरी तरफ संक्रमण दर लगातार 17 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। कोरोना से कल फिर दो जान गयी अब तक कुल मिला कर कोरोना से इंदौर में 957 मौत हो चुकी हैं। देररात जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक इंदौर में 9,19,405 सैम्पलों की जांच कीजा चुकी है और इनमे से 68,400 पॉजिटिव मिले है। देखे चार्ट