लोकल इंदौर १७ मार्च. इंदौर की सेंट्रल जेल प्रदेश की पहली जेल होगी, जिसमें कैदियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जेल में आज बुधवार से कैदियों को कोरोना के टीके लगाये जायेगे ,उल्लेखनीय हैकि गत दिनों जेल में 12 कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हडकम्प मच गया था ,
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जेल में पिछले दिनों तकरीबन 150 कैदियों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 12 कैदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी है। बाकी कैदियों को भी आइसोलेट कर दिया गया था ।
Indore Covid: इंदौर भोपाल में रात्री कालीन कर्फ्यू http://bit.ly/2OAWhwd
सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया, जेल में नए कैदियों के आने के साथ ही कोराना फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जांच के बाद संक्रमित कैदियों को अलग रखा जा रहा है। बाहर आम व्यक्ति को भी टीकाकरण किया रहा है। 45 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। जेल में कैदियों का भी टीकाकरण होना चाहिए। इस बारे में कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की थी। चर्चा के बाद अनुमति मिल गई।आज बुधवार से कैदियों को कोरोना के टीके लगाये जायेगे .