लोकल इंदौर १ अप्रैल . इंदौर में कल से तीन दिनी वेक्सीनेशन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है .इसके लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत आदेश जारी किया है . इंदौर में रंगपंचमी के दिन यानी २ अप्रैल को भी वेक्सीनेशन जारी रहेगा . वेक्सीनेशन के न्द्र्तक आने जाने की छूट रहेगी . ४ अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संचालित शासकीय वेक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे , किन्तु यदि केम्प आयोजित किये जा सकेंगे .
इसके पूर्व मेरे घर मेरी होली पर जारी प्रतिबन्ध जारी रहेंगे .
ये भी पढ़े :आखिर कार निगम को स्थगित करनी पड़ी टैक्स वृद्धि …. मंत्री सिलावट ने बताया देखे वीडियो…
इंदौर में रंगपंचमी पर यहां सख्ती और इन्हें रहेगी छूट
- जिला प्रशासन के अनुसार लॉकडाउन जैसी ही सख्ती होगी। आपदा समूह की बैठक के फैसले के अनुसार आदेश जारी हो चुके हैं।
- बेवजह आने-जाने पर रोक है, त्योहार अपने घर ही मनाएं। सार्वजनिक आयोजन पर रोक है। भीड़ नहीं लगाएं। इस त्योहार को भी होली की तरह ही घर पर मनाने काे कहा गया है।
- यात्रियों के आने-जाने पर छूट है। अस्पताल व जरूरी काम से आ-जा सकते हैं। अन्य कारण से जाने पर पुलिस 144 का उल्लंघन मानेगी।
- दूध, दवा जैसी अनिवार्य सेवा चालू रहेगी। इन पर किसी तरह की रोक नहीं है।