लोकल इंदौर १७ मार्च , कल मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य जिलों से हवाई यात्रा से आये जिन 117 यात्रियों की जांच की गई थी। उनमे से बुधवार को इनमें से 115 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो यात्री कोरना पाजिटिव पाए जाने से खलबली मच गई है।
कल शाम तक इंदौर आये कुल 117 यात्रियों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों में से 89 की जांच सेंट्रल लैब में और 28 जांचें सोडानी लैब की में की गई। बुधवार को जब रिपोर्ट जारी की गई तो इनमें से 115 निगेटिव, जबकि 2 पॉजिटिव पेशेंट मिले। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग की एक-एक टीम संक्रमितों के घर पहुंची और उनका स्वास्थ्य परीक्षण िकया है। साथ ही उनके परिजनों की भी जांच की गई। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के पास फ्लाइट में कौन-कौन लोग बैठे थे, उस बारे में भी लिस्ट बनाकर उनके घर जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है।