लोकल इंदौर 5 अप्रैल। राजस्थान से इंदौर ला कर दिल्ली भेजे जाने वाले 70 सुअर नगर न8गम ने जब्त किए है। अब ये सुअर जहाँ से लाये गए थे,वहीं वापस भेजे जाएंगे।जिस व्यक्ति ने इन्हें मंगवाया था उस पर 75 हजार रुपयों का स्पॉट फाइन भी किया गया।जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम पांच बजे राजस्थान से पिकअप में भरकर इंदौर लाए गए 70 हिंदी सूअरों को नगर निगम ने जब्त किया। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद निगम की टीम ने मूसाखेड़ी के अभिनव नगर से गाड़ी जब्त की। मौके पर जोन 18 के सीएसआइ अनिल सिरसिया, सूअर गैंग के प्रभारी मनोज सोनकर और जोन 11 के सीएसआइ हिमांशु गुप्ता पहुंचे। उन्होंने वाहन चालक से पूछताछ की अंत तो पता चला छोटी ग्वालटोली के धर्मा में बौरासी ने सूअर पालन के लिए मंगवाए हैं। धर्मा पर निगम ने 75 हजार रुपये का। स्पॉट फाइन किया। सीएसआइ अनिल सिरसिया के मुताबिक ये सूअर जहां वाले से आए हैं वहीं भेजे जाएंगे। जिस पर कार्रवाई की गई उसका कहना था सूअर दिल्ली भेजे जाने वाले थे ।