लोकल इंदौर 9 फरवरी .लोगों को लोन दिलाने के नाम एक करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के एक गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है ।
इंदौर के राज्य साइबर सेल ने लोन दिलाने के नाम पर एक करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के एक गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ लिया है। यह आरोपित कियोस्क की आड में गैंग चलाते थे और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर पॉलिसियां करवाकर ठगी करते थे।
इंदौर साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर सेल ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पांच लोगों संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, सूरज यादव, विवेक दास और अंकित चौहान को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। दो आरोपित प्रदीप कुमार चौहान और चंचल चौहान अभी फरार हैं। इनकी तलाश जारी है।
इंदौर में दर्ज हुआ था एक करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपये धोखाधड़ी का मामला
पुलिस मुख्यालय भोपाल से साइबर क्राइम के खिलाफ मामलों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में इंदौर साइबर सेल को प्रियेश कोठारी से ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार आरोपितों ने अलग-अलग मोबाइल से कॉल कर लोन देने के नाम पर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड में कुल एक करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपये धोखाधड़ीपूर्वक जमा करवा लिए थे। शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू की गई जिसमें से एक क्रेडिट कार्ड गाजियाबाद, उप्र में उपयोग में लाया जा रहा था।