लोकल इंदौर ६ अप्रैल। इंदौर में एक मल्टी की छत पर एकत्र महिलाओं में उस समय भगदड़ मच गई जब वहॉं पुलिस पहुँच गयी , ये सभी महिलाओं व्यापारियों की पत्नियां थी जो छत पर जुआ (Gambling) खेलने की लिए एकत्र हुई थी।
जानकारी के अनुसार जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कलेक्टोरेट मेन रोड पर नेहा अपार्टमेंट की छत पर कुछ महिलाएं जुआ खेल रही हैं। इसके बाद महिला थानेदार कृष्णा राठौर के साथ टीम को उन्हें पकडऩे के लिए रवाना किया गया। छत पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई। यहां एकत्र महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाईं। पकड़ाई महिलाये हाथ जोडक़र गिड़गिड़ाने लगीं। पुलिस ने जिन्हें पकड़ा उनके नाम रेणु पति अशोक भागचंदानी निवासी बीके सिंधी कॉलोनी, अंजू पति शंकर तलदार निवासी नेहा अपार्टमेंट, निशा पति योगेश डेबला निवासी सिंधी कॉलोनी, महेंद्र कौर निवासी विद्या नगर, सुलोचना पति राजेश वाधवानी निवासी शिवसागर अपार्टमेंट अमितेष नगर, जया पति सुरेश वाधवानी निवासी सुदामा नगर, सपना पति संजू परियानी निवासी धर्मश्री अपार्टमेंट काटजू कॉलोनी बताये जा रहे हैं । ज्यादातर व्यापारियों की पत्नियां बताई जा रही हैं। इनसे नकदी और ताशपत्ते भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कर्रावाई की है।