लोकल इंदौर। इंदौर में आज एक सूटकेस में युवक की जली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की हत्या कर लाश को ट्राली बेग में भर कर फेंका गया है।मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर क्षेत्र में निहालपुर मुंडी क्षेत्र के बायपास से करीब 600 मीटर अंदर एक खेत में ट्राली बैग में जली हुई लाश मिली। लाश पूरी तरह जल गई है, जिसके चलते फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ट्राली बैग का हैंडल जला नहीं है, जिसे जब्त कर तफ्तीश की जा रही है।
Indore :इंदौर में अब आवासीय भवनों के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य
उधर मौके पर पुलिस की टीम और फोरेंसिके टीम वाले जांच कर सबूत जुटाने में लगे है। लगभग 35 साल के मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं।