लोकल इंदौर 6 फरवरी। करीब एक माह से जेल में बंद काॅमेडियन मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी इंदौर जेेेल से शनिवार को रिहाई नहींं हो सकी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को परिजनों के साथ वकील जेल पहुंचे और उसके बाहर निकलने की सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया था। इस दौरान परिजनों ने मुचलके की 50 हजार रुपए की राशि भी जमा कर दी थी।शाम 7 बजे अचानक 50 से ज्यादा का पुलिस बल जेल के बाहर तैनात कर दिया गया।
उधर एन डी टीवी ने अपनी खबर में कहाकि जेल प्रशासन के पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश नही आने से रिहाई नही हो सकी।
ये था मामला
देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए हिंद रक्षक संगठन के नेताओं ने 31 दिसंबर की रात 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे पर स्टैंड अप कामेडियन मुनव्वर फारुकी को हिन्द रक्षक संगठन ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था।