लोकल इंदौर १ फरवरी। इंदौर में जिला प्रशासन ने ग्राहकों को शराब परोसे जाने की शिकायत के बाद एबी रोड स्थित एक ढाबा और नवादा पंथ स्थित एक होटल को जमींदोज कर दिया गया।
कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत मिली थी कि AB रोड स्थित ढाबा मिडलैंड और नावदा पंथ में होटल सुकून पर अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। इस पर कलेक्टर ने अवैध शराब बेचने वाले ढाबों और अन्य संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में प्रशासन की संयुक्त टीम सुबह ढाबा मिडलैंड और होटल सुकून को ढहाने पहुंची। बांस, लकड़ी और टीन शेड डालकर बने ये निर्माण बुलडोजर के धक्का मारते ही जमींदोज हो गए।