लोकल इंदौर १४ फरवरी। इंदौर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो एक विशेष प्रकार नोजल से गैस सिलेंडरों से LPG कर खाली सिलेंडरों में भर लेता था। युवक खुद इंडेन की एक गैस एजेंसी का डिलीवरी बॉय है।
जानकारी के अनुसार हीरानगर पुलिस ने गैस सिलेंडरों की डिलीवरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश कंपनी से भेजे गए सिलेंडरों की गैस निकालकर खाली सिलेंडरों में भर लेता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 51-भानगढ़ में रहने वाले 34 साल के प्रवीण पिता नारायण सिंह कुशवाह के घर दबिश दी।वह भानगढ़, सुखलिया स्थित पगारे इंडेन गैस एजेंसी का डिलीवरी बॉय था। एजेंसी से सीलबंद सिलेंडरों को अपने घर में लाकर विशेष प्रकार के हाथ से बनाए एक नोजल से खाली सिलेंडर में गैस भर लेता था। उसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।