लोकल इंदौर ९ फरवरी . इंदौर में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो गये है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साेमवार रात करीब 9:30 बजे अग्रवाल नगर में घर के सामने से मोबाइल कारोबारी के साथ लूट की वारदात हाे गई। बाइक पर आए पांच बदमाश कारोबारी काे चाकू मारकर 9.5 लाख रुपए लूटकर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार वारदात 55 वर्षीय सुरेश पुत्र रमेश गोयल के साथ हुई। उनकी छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। सोमवार रात वे दुकान से ड्राइवर लक्ष्मण के साथ अपने घर आए थे। घर पहुंचने पर जैसे ही वे कार से उतरे तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। उन्होंने बदमाश से हाथापाई की तो बदमाश ने उन्हें चाकू मार दिया। इसके बाद गोयल की बैग पर पकड़ ढीली हुई तो बदमाश उनसे बैग छीनकर अपने साथियों के साथ भाग निकला। गोयल ने घरवालों को आवाज दी तो वे बाहर आए। पुलिस के आने पर उन्होंने बताया कि बदमाशों के साथ दो-तीन बाइक पर अन्य साथी भी थे। पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है। देर रात पुलिस ने टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में लगा दी।