लोकल इंदौर 23 मार्च। क्राइम पेट्रोल की हीरोइन को अगवा करने वाले आरोपी इवेंट मैनेजर सेम उर्फ समीर अहमद का पुलिस बेंगलुरु में रिकॉर्ड खंगाल रही है।
पुलिस को आरोपी के दो साथियों का भी पता चला है जिनका नाम अभी और मोनू है। अभी उज्जैन और मोनू देवास का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के घर दबिश भी दी, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अभी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों इवेंट ग्रुप के साथी हैं और घनिष्ट मित्र भी हैं। दोनों को हिरासत में लेने के बाद ही आरोपित के मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं। वही बेंगलुरु पुलिस से संपर्क कर समीर का पुराना रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सेम को 17 ग्राम एमडीएम सहित कनाडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।सेम मोरया गार्डन में मॉडल के साथ रहता था। मॉडल क्राइम पेट्रोल सहित कई धारावाहिकों में काम कर चुकी है । नशे की हालत में मॉडल ने अपने रिश्तेदारों को अपहरण होने की सूचना दी थी उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को तलाशा बाद में पुलिस को दोनों नशे की हालत में मोरया गार्डन में मिले थे।