लोकल इंदौर 26 मार्च , इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकरइंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक युवक गुरुवार को करीब 14 लाख रुपए के साथ पकड़ाया। पूछताछ में वहसंतोषजनक जवाब नहीं दे सका।कालेधन की आशंका में आयकर
विभाग को मामला सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी लोकेश कुमार गुरुवार कोइंदौर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसके पास भारी मात्रा नगद राशि मिली जिसके बारे में वह जवाब नहीं दे सका। कालेधन की आशंका में आयकर विभाग को मामला सौंपा गया है।