लोकल इंदौर 1 मार्च।इंदौर के युवक ने एक विमान कंपनी की फर्जी वेबसाइट पर दिए नम्बर पर अपना टिकिट एक दिन आगे बढ़ाने के लिए निवेदन किया और जवाब में उनके पास भेजी गई लिंक पर क्लिक करने करने को कहा गया। युवक द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 87997 रुपये कट गए। अब पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार ये घटना पंचवटी जानकी नगर निवासी 29 वर्षीय विशाल पुत्र प्रेम कोठारी के साथ हुई उन्होंने थाना भंवर कुआ मेंं इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक विशाल कोठारी ने 22 फरवरी 2021 को पुलिस को शिकायत की थी कि उन्होंने 12 मार्च 2019 को इंडिगो एयरलाइंस से चेन्नई जाने के लिए टिकट बुक किया था। अचानक तय हुआ कि उन्हें एक दिन बाद 13 मार्च 2019 को जाना है।
इसके लिए उन्होंने एयरलाइंस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट से निकाला और उस पर फोन किया। फोन करने के बाद अमित नामक व्यक्ति से बात हुई और उसने तारीख आगे बढ़ाने के लिए पेटीएम एप के माध्यम से एक लिंक भेजी।
इस लिंक पर विशाल ने जैसे ही क्लिक किया तो खाते से 87997 रुपये निकल गए। रुपये कटने के बाद भी फ्लाइट के टिकट की तारीख आगे नहीं बढ़ी।
इस बात की शिकायत उसने पुलिस को की, क्राइम ब्रांच को पड़ताल में पता लगा कि एटीएम कार्ड के जरिए झारखंड जमतारा से रुपये निकाले गए हैं।अब पुलिस झारखण्ड जाएगी।