लोकल इंदौर 28 मॉर्च। इंदौर में एक सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है ।
जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी के बेटे का लेनदेन के मामले में कृष्णा मालवीय नामक आरोपी ने अपहरण कर लिया था ।शुक्रवार सुबह 11:00 बजे हुए अपहरण के बाद जब परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो उसकी तलाश शुरू की गई। इस बीच अपहरण कर्ताओं से पुलिस की बातचीत भी हुई। लेकिन शनिवार सुबह सनावदीया गांव में झाड़ियों में अरविंद का शव पाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।